Current Knowledge ==============
भारत की पहली एलएनजी संचालित बस किस राज्य में आरंभ की गयी?--ans. केरल✔ - थिएटर कलाकार राज बिसारिया और बंसी कौल को मध्य प्रदेश सरकार ने किस सम्मान से सम्मानित किए जाने की घोषणा की? ans. राष्ट्रीय कालिदास सम्मान✔ -- टाटा संस ने सॉफटेयर इकाई टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का अंतरिम चेयरमैन निम्न में से किसे नियुक्त किया? ans. इशात हुसैन✔ -- देश के पहले बैंकिग रोबोट ने काम करना शुरु किया है। इसका नाम क्या है? ans. लक्ष्मी✔ -- हाल ही में, किसे टाटा लिटरेचर लाइव लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार 2016 हेतु नामित किया गया है? ans. अमिताव घोष✔ - कौन व्यक्ति हाल ही में, अंतरराष्ट्रीय अपराध विरोधी पुलिस संगठन (इंटरपोल) के चीफ नियुक्त किये गये है? ans. मेंग होंगवेई✔ - लोक प्रसारण सेवा दिवस नवम्बर माह की किस तारीख को मनाया जाता है? ans. 12 नवम्बर✔ - किस देश ने हाल ही में पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौते का अनुमोदन किया? ans . पाकिस्तान✔ -. निम्न में से उस अधिकारी का क्या नाम है, जिसे अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन का पुनः निदेशक चयनित किया गया? ans. गाय रायडर✔ - किस भारतीय बल्लेबाज को आगामी वर्ष होने ...