दिमाग के बारे मे थोड़ी रोचक बातें :-
1. दिमाग शरीर का लगभग 2% है परन्तु
यह कुल ऑक्सीजन का 20% खपत करता है
और खून भी 20% उपयोग करता हैं
.
2. जब मनुष्य दो साल का होता है तो उसके
दिमाग में किसी और समय के
इलावा Brains cells की गिणती सबसे
ज्यादा होती है.
3. दिमाग के बारे में सबसे पहला उल्लेख
6000 साल पहले सुमेर से मिलता है.
4. सोधो से पता चला है कि पुरूषों और
महिलायों के दिमाग की संरचना भिन्न
होती है.
5. अगर हमारी चमड़ी और मेहदे की तरह
हमारे दिमाग के cell भी बदल जाए
तो हम अपनी याददाशत गवा सकते हैं.
6. मनुष्य के दिमाग की left side बोलने
को कंटरोल करती है और पंक्षियों के
दिमाग की left side
उनकी चहचहाना कंटरोल करती है.
7. मनुष्य दिन की अपेक्षा रात
को ज्यादा बढ़ते हैं. यह दिमाग के एक
छोटे से भाग pituiary ग्रंथी के कारण
होती है जो रात को सोते समय एक बढ़ने
वाला हारमोन छोड़ती है.
8. बजन के लिहाज से अब तक सबसे
भारी दिमाग एक रूसी लेखक 'Ivan
turgenew' का था. उसके दिमाग
का वजन लगभग 2.5 किलो था और
उसकी मृत्यु 1883 में हुई थी.
Comments
Post a Comment