करेंट अफेयर्स 16/06/2016 CURRENT AFFAIR 16/06/2016
1★भारत को रक्षा सहयोगी बनाने का बिल यूएस सीनेट में ख़ारिज 2★ भारत - जापान- अमेरिका साझा नौसेना अभ्यास के दौरान चीन ने की जासूसी 3★ब्राजील के कोपा अमेरिका फुटबॉल से ग्रुप चरण में ही बाहर होने पर कोच dunga को बर्खास्त कर दिया है 4★350 क्लब के विकिट कीपर धोनी 5★ भारत ने जिम्बाबे को 3- 0 से हराकर किया क्लीन स्विप 6★ मई में वस्तु निर्यात में 0.79% की गिरावट 7★ नीति आयोग के वाइस चेयरमैन अरविन्द पनगढ़िया के अनुसार भारत की आर्थिक विकास दर मौजूद वित्त वर्ष में 8 फीसदी के अंक को पार कर सकती है। 8★ विधुत मंत्रालय अब देश के सभी शहरों से जुडी बिजली की पूरी जानकारी के लिए " अर्बन ज्योति अभियान" नामक मोबाइल अप्प गोवा में आज लांच करेगा। 9★ नील गाय को हिंसक पशु करार देने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका 10★ फ़िल्म " उड़ता पंजाब" को A सर्टिफिकिट जारी